Bihar : स्वास्थ्य मंत्री ने किया 'डायबिटीज' पुस्तक का लोकार्पण, लेखक को दी शुभकामना, कहा : जागरुकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएगी ये किताब
PATNA :पटना पुस्तक मेला में प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक डायबिटीज़ का लोकार्पण बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा किया गया. पुस्तक के लेखक डॉ. एनके सिंह हैं. प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष शर्मा ने मंत्री मंगल पाण्डेय का स्वागत किया.
पुस्तक का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि डायबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में सभी नागरिकों को जानकारी होनी चाहिए. यह किताब डायबिटीज़ के बारे में जागरूकता फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. भारत की आबादी का लगभग 30% आबादी डायबिटिक हैं. मंगल पाण्डेय ने कहा कि हमें गीत-संगीत सुनकर मेंटल स्ट्रेस को कम करना चाहिए और तनाव कम लेना चाहिए.
मंगल पाण्डेय ने कहा कि रोज़ एक घंटा पैदल चलकर डायबिटीज़ पर नियंत्रण कर सकते हैं. हमें स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए अपनी आदतों में सुधार लाना होगा. पुस्तक के लेखक डॉक्टर एनके सिंह ने कहा कि 22 करोड़ लोग भारत में डायबिटिक हैं. 30 करोड़ लोग प्री डायबिटिक हैं. इनसेक्टाइज़ मिले हुए भोजन के कारण लोगों में डायबिटिज़ ज़्यादा हो रहा हैं. मौक़े पर डॉक्टर लीना सिंह , स्वेम प्रकाश जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन ध्रुव कुमार ने किया.