हाथीदह थानाध्यक्ष पर गिरी गाज : SSP ने महिला समेत 4 लोगों को पीटने के मामले में किया सस्पेंड

Edited By:  |
hathidah thanadhyaksha per giri gaaj hathidah thanadhyaksha per giri gaaj

बाढ़ : पटना जिले के हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी को एसएसपी ने एक परिवार की महिला समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटने के मामले में निलंबित कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति की मां की शिकायत पर कार्रवाई की गई.

बताया जा रहा है कि अपने सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने घरेलू नौकर सूरज कुमार पर रुपये चुराने का झूठा आरोप लगा दो दिनों तक बंधक बनाया और रिहाई के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की. सूचना पाकर जब पीड़ित सूरज के माता-पिता और भाई थाना पहुंचे तो निधि कुमारी ने डंडे से सभी को बेरहमी से पीटा. पीड़िता सूरज कुमार की मां ने शुक्रवार को बाढASPअपराजित लोहान से लिखित शिकायत की. इस शिकायत के आलोक में जांच में सारे आरोप सच पाए गए. बाढASPअपराजित लोहान ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा की. इस अनुशंसा परSSPने हाथीदह थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. कहा जा रहा है कि आरोपी थानाध्यक्ष ने हाथीदह में पदभार ग्रहण करते ही सफेद बालू और वाहनों से जमकर कमाई करने लगी थी. तभी से वरीय अधिकारी निधि कुमारी पर पुलिस कड़ी नजर रख रही थी.

बाढ़ से विकास कुमार की रिपोर्ट--