गुरुवार को 648 बूथों पर होगी वोटिंग : जिला प्रशासन ने की दूसरी चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी

Edited By:  |
Reported By:
guruwar ko 648 bootho per hogi voting guruwar ko 648 bootho per hogi voting

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने दूसरी चरण की मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में 19 मई को बहरागोड़ा,चाकुलिया और धालभूमगढ़ में 648 बूथों में चुनाव होना है.

चुनाव को लेकर उपायुक्त विजय जाधव ने मतपत्र कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए जो मतपत्र आया है उसकी जांच कर संबंधित अधिकारी को सौंप दिया गया है ताकि दूसरे जिले का मतपत्र को स्क्रूटनी के माध्यम से हटाया जा सके.

डीसी ने कहा कि कई बार देखा जा रहा है कि इटकी और नगरी का कुछ बैलेट पेपर आ रहा,कुछ बैलट पेपर ब्लैंक है कुछ सीरियल नंबर का कमी है सभी को स्क्रूटनी कर हटाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी वैलेट पेपर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. उधर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जिन मतदान कर्मियों को भेजना है उन्हें पहले भेजा जा रहा है साथ ही सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.


Copy