BPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर.. : 12 फरवरी को नये पैटर्न से होगी PT परीक्षा,28 जनवरी से डाउनलोड होगा ADMIT CARD..

Edited By:  |
good news for bpsc candidates. good news for bpsc candidates.

Patna:-बीपीएससी की 68 वीं परीक्षा (BPSC 68th Prelims 2023) देने वाले अभयर्थियों के लिए बड़ी खबर है.यह परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 12 फरवरी को आयोजित होने जा रही है,जिसमें नये पैटर्न के आधार पर परीक्षा आयोजित होगी.इसमें निगेटिव मार्किंग होगी और चार गलत उत्तर के लिए एक सही जवाब की नंबर कट जाएगा.

इस 68 वीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 28 जनवरी से ही एडमिट कार्य डाउनलोड कर सकतें हैं.इसके लिए बीपीएससी ने सूचना जारी कर दी है.बीपीएससी के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है.

इसके साथ ही बताते चलें कि 68 वीं पीटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियो को मुख्य परीक्षा में भी नये पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा देनी होगी.मुख्य परीक्षा में अनिवार्य हिन्दी में 30 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी होगी हलांकि इसका अंक मेधा सूची में जोड़ा नहीं जाएगा.वहीं वैकल्पिक विषय में भी न्यूनतम अंक लाना जरूरी होगा


Copy