Bihar 2nd Phase Voting : बीमा भारती और अजीत शर्मा ने किया मतदान, बोले पप्पू यादव - PM-CM से लेकर पूरा विपक्ष मेरे खिलाफ

Edited By:  |
Bima BhartiM PAPPU YADAV and Ajit Sharma voted Bima BhartiM PAPPU YADAV and Ajit Sharma voted

PURNIA :बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है। वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस बीच प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है। अब से थोड़ी देर पहले पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने मतदान किया है।

वहीं, पूर्णिया से ही ताल ठोकने वाले और इस सीट को हॉट सीट में तब्दील करने वाले पप्पू यादव ने भी थोड़ी देर पहले मतदान किया है। पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव पूरे देश में है मगर निगाहें सिर्फ पूर्णिया पर टिकी हैं। देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं। इधर पूर्णिया के बहादुरगंज में बूथ नंबर 133 में ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद रही। भागलपुर के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर है।

वहीं, भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा अपनी बेटी और बॉलीवुड एक्टर नेहा शर्मा के साथ बूथ संख्या 236 पर मतदान किया। वोटिंग के बाद बॉलीवुड एक्टर नेहा शर्मा ने कहा कि चीजें बदल रही हैं, हम लोग कॉन्फिडेंट हैं।


Copy