फ्री में करें जेईई-नीट की तैयारी : 10वीं-11वीं के छात्र-छात्राओं को सुनहरा अवसर, तैयारी के साथ मिलेगा 1000 का स्टाइपेंड भी, ऐसे करें अप्लाई

Edited By:  |
Golden opportunity for 10th-11th class students, along with preparation they will also get a stipend of Rs 1000, apply like this Golden opportunity for 10th-11th class students, along with preparation they will also get a stipend of Rs 1000, apply like this

Desk: अगर आप भी फ्री में जेईई और नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए बिहार बोर्ड की ओर से सुनहरा अवसर है। 10 मार्च तक घर बैठे आप भी अप्लाई कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका चयन हो जाता है तो बिहार सरकार की ओर से फ्री में देश के टॉप मोस्ट टीचरों द्वारा जेईई और नीट की तैयारी करवाएगी। इसके लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्राप्त मार्क्स के आधार पर फ्री कोचिंग के लिए चयन होगा। करीब 50 छात्रों और 50 छात्राओं के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे.

सीबीएसई, आईसीएसई, बिहार बोर्ड के जो स्टूडेंट्स इस साल इंजीनियरिंग, मेडिकल फ्री कोचिंग स्कीम का हिस्सा बनेंगे, उन्हें बिहार सरकार 2 सालों तक हर महीने 1 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देगी. कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता के प्रतिष्ठित शिक्षक चयनीत छात्रों को पढ़ाएंगे। ऐसे में कोचिंग फीस ज्यादा होने की वजह से कई योग्य उम्मीदवार एडमिशन नहीं ले पाते हैं.

इतना ही नहींआईआईटी जेईई/ नीट परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पाठ्य सामग्री यानी स्टडी मटीरियल बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा.बिहार जेईई,नीट फ्री कोचिंग में हर दिन बच्चों के डाउट क्लियर किए जाएंगे. इसके लिए एक्सट्रा क्लास की व्यवस्था रहेगी.फ्री कोचिंग के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं,जो बिहार बोर्ड,सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड की10वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हों. साथ ही बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों या कॉलेजों में11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले हों.

बिहार बोर्ड परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक करके जेईई, नीट फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं- coaching.biharboardonline.com/NonResidentialStudent/NRInstruction?Src=TII=. वहीं, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को इस लिंक पर अप्लाई करना होगा- coaching.biharboardonline.com/OBoardNonResidentialStudent/OtherBoardNRInstruction?Src=TII=


Copy