घुड़दौड़ का आयोजन : बिहार, यूपी, बंगाल और झारखंड के घुड़सवार शामिल, सभी विजेता किये गये पुरस्कृत

Edited By:  |
Reported By:
ghurdaur ka aayojan ghurdaur ka aayojan

साहेबगंज:खबर है झारखंड केसाहेबगंज जिले की जहां सकरीगली में शिवमंदिर के पास शिवरात्रि के अवसर पर घुडदौड़ का आयोजन हुआ. सकरीगली के बच्चू पहलवान ने इस मौके पर घुड़दौड़ का आयोजन किया.

सकरीगली शिवमंदिर के पास मैदान में घुड़दौड़ का आयोजन किया गया.सकरीगली के बच्चू पहलवान ने इसमें भाग लिया. इस घुड़दौड़ में बिहार,उत्तरप्रदेश,बंगाल और झारखंड के घुड़सवार शामिल हुए. यहां घुड़दौर को देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचे थे. इस मैच में बिहार के खगडिय़ा जिले के कटिमन सिंह प्रथम हुएजबकि खगडिय़ा के ही डब्लू चौधरी दूसरे स्थान पर रहे वहीं बिहार के बांका जिले के अभिमन्यु सिंह तीसरे स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को51हजार, 41हजार और31हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया.

पहले के समय में शिवरात्रि के अवसर पर घुड़दौड़ और कुश्ती का आयोजन होता था. इस तरह के प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये जाते थे. लेकिन हाल के वर्षों में इस तरह के आयोजन कम देखने को मिलते हैं. साहेबगंज में घुड़दौड़ का आयोजन पिछले4सालों से लगातार हो रही है.


Copy