BIG NEWS : एक क्लिक पर घर बैठे जाने अपने नजदीकी छठ घाट, पटना नगर निगम की आमजनों को खास सुविधा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Edited By:  |
Reported By:
 Find your nearest Chhath Ghat sitting at home with just one click.  Find your nearest Chhath Ghat sitting at home with just one click.

PATNA :पटनावासी अब घर बैठे नजदीकी छठ घाट और तालाबों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जी हां, पटना नगर निगम द्वारा आमजनों को व्हाट्सएप चैट बोट की सुविधा दी जा रही है, जिससे पटनावासी घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाट की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक क्लिक पर घर बैठे जाने अपने नजदीकी छठ घाट

गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा निरंतर शहर वासियों को नगर निगम की सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध करवाने के लिए वाट्सअप चैटबोट की सुविधा दी जा रही है। गौरतलब है कि पटना नगर निगम को आमजनों के अनुकूल बनाने और समस्याओं को तेजी से हल करने के लिए यह अपनी तरह की पहली ई-सेवा है।

कैसे देखें अपना नजदीकी छठ घाट

- अपने व्हाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखेंगे।

- Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आता है।

- भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची खुलती है।

- सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना लोकेशन साझा करना होगा।

- लोकेशन साझा करने के साथ ही नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी।

- इसके साथ ही घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी लोगों को नजर आएगा, जिसका उपयोग कर घाट तक पहुंच सकते है।

- घाट के नाम के साथ पदाधिकारी का नंबर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

पटना नगर निगम द्वारा घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर एवं जोनल ऑफिसर का नाम और नंबर भी आमजनों को उपलब्ध करवाया जा रहा, जिससे आमजनों को सुविधा मिले।