शर्मनाक : पैर नहीं दबाने पर शिक्षिका की हैवानियत, चप्पल और डंडे से पीट लाल कर दिया पीठ, SKMCH में भर्ती छात्र की हालत गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
 Female teacher cruelty for not pressing her feet  Female teacher cruelty for not pressing her feet

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में महिला शिक्षिका की हैवानियत सामने आयी है। यहां स्कूली छात्र को बेहरमी से पिटाई की गई है, जिससे छात्र की स्थिति नाजुक हो गयी है। फिलहाल उसका इलाज SKMCH में जारी है।

पैर नहीं दबाने पर शिक्षिका की हैवानियत

ये घटना कुढनी प्रखंड के शाहपुर मरीचा पंचायत स्थित 10+2 विद्यालय की है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग भी पूरी तरह एक्शन में आ गया है। जांच को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वहीं, घटना के बारे बताया जा रहा है कि अंशु 5वीं का छात्र है। शनिवार की दोपहर शिक्षिका विभा कुमारी ने उसे पैर दबाने और सिर को सहलाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।

चप्पल से पीट लाल कर दिया पीठ

छात्र अंशु के मना करने के बाद शिक्षिका का माथा गरम हो गया और फिर डंडे से पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं माना तो फिर पैर का चप्पल निकालकर पूरा पीठ लाल कर दिया, जिससे छात्र बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला शिक्षिका को कुछ समय के लिए वहां से हटा दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। ।

वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने बताया कि अंशु हर रोज स्कूल जाया करता था। शनिवार को पैर ना दबाने पर उसकी पिटाई महिला शिक्षिका ने की है, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में जारी है। फिलहाल उसकी हालत काफी गंभीर है।