नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का किया विरोध : एडमिट कार्ड जलाकर किया प्रदर्शन, सरकार से की बड़ी मांग

Edited By:  |
Reported By:
 Employed teachers protested against the competency test  Employed teachers protested against the competency test

NAWADA : नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का विरोध लगातार जारी है। नवादा में भी नियोजित शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार से बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की।

नवादा में सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक सड़क पर उतर कर शहर के भगत सिंह चौक पर सक्षमता परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड को जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षक बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए सक्षमता परीक्षा निरस्त की मांग कर रहे हैं।

नियोजित शिक्षकों की माने तो सक्षमता परीक्षा को लेकर जो नई विशिष्ट शिक्षक नियमावली तैयार की गई है, वो भी काफी गलत है। उसमें स्थानांतरण वाला बिंदु पूरी तरह गलत है।


Copy