डीजल चोरों का साम्राज्य ! : बाघमारा में अंधेरा होते ही कायम हो जाता है डीजल चोरों का राज, कर्मी डर गए तो मिलेगा नो वर्क नो पे

Edited By:  |
Empire of diesel thieves! As soon as it gets dark in Baghmara, the rule of diesel thieves is established, if the workers get scared then they will get Empire of diesel thieves! As soon as it gets dark in Baghmara, the rule of diesel thieves is established, if the workers get scared then they will get

कोल इंडिया का एक ऐसा इलाका जहाँ अंधेरा होते ही कायम हो जाता है डीजल चोरों का साम्राज्य। यही नहीं अगर कर्मी उसका विरोध करें तो उसे करना पड़ेगा उन चोरों का सामना या फिर जा सकते हैं जेल। आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी और हकीकत

बाघमारा के बीसीसीएल एरिया04 का वेस्ट मोदीडीह कोल परियोजना, जहाँ बीती रात हुई एक घटना ने कार्यरत कर्मी खासकर वाहन चालक पूरी तरह डरे सहमे हैं। और अपनेआप को ड्यूटी के दौरान न सिर्फ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं बल्कि कभी न कभी जेल की हवा खाने का भी डर सता रहा है। हुआ कुछ यूं कि बीती रात द्वितीय पाली के दौरान एक कर्मी हरि मांझी को उसके वाहन के साथ बीच माईन्स में कुछ डीजल चोरों ने घेर लिया। अपनी जान बचाने के उद्देश्य से वाहन से बाहर नही निकला। इसी दरमियान सीआईएसएफ की टीम यहाँ आन धमके और उसे डीजल चोरो की मदद करने के आरोप में थाने भेज दिया और वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसी घटना से आहत कर्मियों ने आज द्वितीय पाली में अपनी हाजिरी बनाकर कार्य माईन्स में कार्य करने से मना करते हुए प्रबंधन से यह वार्ता करना चाहा कि अंधेरा होने के बाद सुरक्षा की क्या व्यवस्था मिलनेवाली है। इसी क्रम में माईन्स का कार्य बाधित हो गया है और प्रबंधन ने वार्ता करने के बजाय आपत्तिजनक नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है।


Copy