ED Raid in Jharkhand : ओडिशा में बोले पीएम मोदी- घर जाकर टीवी देखना, झारखंड में मिल रहा नोटों का पहाड़

Edited By:  |
ED Raid in Jharkhand: PM Modi said in Odisha - go home and watch TV, mountains of notes are being found in Jharkhand ED Raid in Jharkhand: PM Modi said in Odisha - go home and watch TV, mountains of notes are being found in Jharkhand

रांची/भुवनेश्वर : झारखंड में सोमवार की सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के ठिकानों पर रोड की. संजीव लाल के नौकर जहांगिर आलम के घर से करोड़ों कैश बरामद हुआ. ये खबर पूरे देश में जंगल में आग की तरह फैल गई. लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में इस घटना पर बयानबाजी भी शुरू हो गई. इस दौरान पीएम मोदी ओडीशा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मामले की जानकारी उनतक भी पहुंची. नबरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने दौरान उन्होंने झारखंड में ईडी की रेड का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस के साथ इंडिया अलायंस पर जोरदार हमला किया.

चुनावी सभा को पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं गरीब मां का बेटा हूं और मुझे गरीब का दर्द समझ में आता है। मैं एक रुपए भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा। जो खाएगा, वो जेल जाकर खाना खाएगा, जेल की रोटी चबाएगा. अभी आप घर जाकर टीवी में देखना, यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. लोगों का चोरी किया हुआ माल मोदी पकड़ रहा है. अगर मैं इनकी चोरी और लूट बंद कर दूं. ये मोदी को गाली देंगे या नहीं. लेकिन, मुझे गाली खाकर आपकी पाई-पाई और आपके हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं?'


Copy