JHARKHAND NEWS : चास में लग रहे जाम को लेकर ट्रैफिक डीएसपी समेंत यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, कई वाहनों को भरना पड़ा जुर्माना

Edited By:  |
Due to the jam in Chas, the gorge was put in the stock, traffic police took action, many groups were filled with goods. Due to the jam in Chas, the gorge was put in the stock, traffic police took action, many groups were filled with goods.

बोकारो : चास के जोधाडीह मोड़ में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर ट्रैफिक डीएसपी और चास एसडीपीओ गंभीर नजर आ रहे हैं. उसकी वजह तलाशने यातायात डीएसपी आशीष महली व एसडीपीओ चास प्रवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.यातायात पुलिस ने कार्रवाई की और ताबड़तोड़ कई वाहनों को जुर्माना कर दिया. यहां यूर्टन लेकर कई वाहन चालक आते दिखे. सड़क पर ही ठेला लगा दिखा तो आटो वालों को भी नियम पालन नहीं करते देखा गया. बगैर लाइसेंस के वाहन चलाते निजी व व्यवसायिक वाहन चालक दिखे. यातायात डीएसपी ने बताया कि कल से सख्ती बढाई जाएगी. आटोवालों को चेतावनी दी गई है. कल मंगलवार से सुबह के समय ही जोधाडीह मोड़ में पुलिस कर्मियों व पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी नियम तोड़ने वाले पर शक्ति होगी ट्रक वाले भी वहां सड़क पर ही किनारे खड़ा करते हैं इस पर भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी.