धनतेरस : बाबा मंदिर में धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग जमकर कर रहे सोने-चांदी के सिक्के की खरीददारी, जानें कीमत

Edited By:  |
Reported By:
dhanteras dhanteras

देवघर : धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. अगर वह सोना चांदी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग से प्राप्त हो तो उसका महत्व दोगुना बढ़ जाता है. देवघर के बाबा मंदिर में इस वर्ष भी धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की बिक्री की जा रही है.


खास बात यह है कि धनतेरस के दिन लोग इन सिक्कों की खरीद प्रसाद स्वरूप करते हैं और इसे बाबा का आशीर्वाद मानकर यादगार के रूप में अपने पास सुरक्षित रखते हैं. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सोने और चांदी के सिक्कों की अच्छी खासी खरीदारी करते देखी जा सकती है.


बाबा मंदिर प्रबंधन द्वारा कार्यालय परिसर में काउंटर बनाकर इन सिक्कों की बिक्री की जा रही है और खरीदारों की इसकी पक्की रसीद दी जा रही है. सिक्कों पर द्वादश ज्योतिर्लिंग का आकृति सहित बाबा मंदिर और हिन्दी में बाबा बैद्यनाथ लिखा हुआ है. मंदिर प्रबंधन द्वारा सोने के पांच और दो ग्राम के सिक्के जिसकी कीमत 30000 और ₹12000 है. वहीं चांदी के 10 और 5 ग्राम के सिक्के 1000 और 500 के दर पर उपलब्ध है.


Copy