धनबाद में झारखण्ड बन्द का मिला जुला असर : नियोजन नीति के विरोध में छात्र टायर जला कर सड़क को किया जाम, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai jharkhand band ka mila jula asar dhanbad mai jharkhand band ka mila jula asar

धनबाद : राज्य सरकार के नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठन द्वारा झारखण्ड बन्द का असर धनबाद में भी देखा जा रहा है. छात्र संगठन द्वारा बन्दी का मिला जुला असर हुआ है. बन्दी करने वाले छात्र संगठन के लोग सड़क पर उतर कर दुकानों को बन्द कराया. वहीं लंबी दूरी की बसें नहीं चलाई गई है.


धनबाद-रांची मुख्य मार्ग के पुटकी में छात्र संगठन टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्य सड़क को बेरिकेडिंग लगा कर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती लगा रही है.

वहीं बन्द समर्थक छात्रों ने कहा कि सरकार60-40नीति का विरोध कर रहे हैं. झारखण्डी लोगों को ठगने वाली नीति नहीं चलेगी. उनकी एक मात्र मांग है1932आधारित नियोजन नीति लागू हो.

वहीं पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कहा कि बन्दी को लेकर पुलिस गश्ती कर रही है. छात्रों से भी अपील है कि कानून को हाथ में नहीं लें.


Copy