CBSE RESULT 2024 : ब्राइट कैरियर स्कूल के छात्रों ने गाड़ा झंडा, CBSE 2024 की परीक्षा में तोड़ दिए सारे पुराने रिकॉर्ड

Edited By:  |
Reported By:
Students of Bright Career School hoisted the flag Students of Bright Career School hoisted the flag

PURNIA : सीबीएसई की 12वीं परीक्षा परिणाम में पूर्णिया के ब्राइट कैरियर स्कूल के अवी वत्स ने 95.8% अंक लाकर पूर्णिया प्रमंडल के टॉपर बने हैं। अवी वत्स तथा प्रगति प्राणु ने 500 अंक में से 479 और 476 अंक लाकर सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

वहीं, प्रगति प्राणु ने 95.2%, आर्यन राज ने 94% और अनिकेत ने 94% अंक लाकर क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। कॉमर्स स्ट्रीम में अर्पित अग्रवाल ने 93. 2% लाकर प्रथम, शाम्भवी सिन्हा ने 92.2% लाकर द्वितीय और निकिता कुमारी ने 91.4% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा परिणाम में ब्राइट कैरियर के अवी वत्स 95.8%, प्रगति प्राणु 95.2%, आर्यन राज 94%, अनिकेत 94%, आदित्य कुमार 93.8%, अर्पित अग्रवाल 93.2%, वरुण राज 93.02%, अश्मि राज 92.4%, शाम्भवी सिन्हा 92.2%, सत्पालिका 91.4%, निकिता कुमारी 91.4%, इशू जायसवाल 90.8%, रितिका दास 90.8%, राजवीर सिंह 90.8%, शिखा सिंह 90.8%, श्रेया राज 90.8%, पुरु कश्यप 90.2% लाकर पूर्णिया जिले एवं प्रमंडल में रिकॉर्ड कायम किया।

ब्राइट कैरियर के 18 छात्र और छात्राओं का प्रतिशत 95.8 से 90.02 प्रतिशत तक रहा। 89% से 80.8% लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 35 रही। सब्जेक्ट टॉपर में ब्राइट कैरियर स्कूल के छात्र अवी दास को अंग्रेजी में 99%, रसायन शास्त्र में 95%, जीव विज्ञान में 95%, भौतिक विज्ञान में 95% तथा रीता दास को बीएसटी में 97%, श्रेया राज को फिजिकल एजुकेशन में 97% और प्रगति प्राणु को गणित में 95%, अर्पित अग्रवाल को अकाउंटेंसी में 95% और पुनः अर्पित अग्रवाल अर्थशास्त्र में 95% अंक लाकर स्कूल एवं जिले में सब्जेक्ट टॉपर रहे हैं।

ब्राइट कैरियर स्कूल अपनी गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासित कार्य पद्धति के लिए जाना जाता है। हर साल ब्राइट कैरियर स्कूल सीबीएसई की 12वीं के परीक्षा परिणाम में अपना नया कीर्तिमान स्थापित करता है।

इसमें विद्यालय के निर्देशक गौतम सिन्हा, प्राचार्या रीमा शरण एवं सारे विद्वान शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान होता है। हर वर्ष अभिभावकों का सहयोग हमेशा सराहनीय होता है। इस खुशी के अवसर पर गौतम सिन्हा ने ब्राइट कैरियर स्कूल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को स्वहृदय बधाई दी और हौसला बढ़ाया है।