धनबाद DRM के के सिन्हा ने कहा : पीएम मोदी द्वारा रेलवे के विकास के लिए 325 हजार करोड़ में धनबाद को मिला 2 पैकेज

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad drm k k sinha ne kaha dhanbad drm k k sinha ne kaha

धनबाद:केंद्र सरकार ने रेलवे के विकास कार्य के लिए325हजार करोड़ का पैकेज दिया है. इसमें धनबाद रेल मंडल के लिए दो पैकेज मिली है.

इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी के द्वारा325हजार करोड़ का पैकेज रेलवे के विकास के लिए दिया गया है. इसमें धनबाद रेल मंडल को दो पैकेज मिली है.धनबाद रेल मंडल1553करोड़ खर्च कर चोपन चुनार रेलवे ट्रैक की दोहरीकरण कराएगा,दूसरे प्रोजेक्ट में सोन नगर-अंडाल के बीचDFCबनाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर13606करोड़ रुपये की खर्च आएगी. वहीं दोहरीकरण से280किमी का बचत होगी. माल ढुलाई में चोपन- चुनार मार्ग में इस वक्त वैकल्पिक मार्ग से माल की ढुलाई होती है.


Copy