देवघर में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन : डीडीसी ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा में आती है निखार
Edited By:
|
Updated :07 Nov, 2023, 05:22 PM(IST)
Reported By:
देवघर : देवघर के आर एल सर्राफ स्कूल में साइंस फॉर सोसाइटी के बैनर तले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद शामिल हुए.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रति बच्चों में जो सीख होती है उसके अनुरूप यहां प्रदर्शन किया गया है. ऐसे कार्यक्रमों से बाल विज्ञान को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं इन छोटे बाल वैज्ञानिकों के छोटे दिमाग में कुछ ऐसी भी ज्ञान हो सकता है जो देश के वैज्ञानिकों को भी न हो. इसलिए सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है.
इस मौके पर स्कूल के टीचर समेत सैकड़ो बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लिए.