देवघर में हरि का हर से हुआ मिलन : बाबा बैद्यनाथ का स्थापना दिवस पर खूब उड़े अबीर गुलाल, धूमधाम से मनाया जा रहा होली

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai hari ka har se huwa milan deoghar mai hari ka har se huwa milan

देवघर: होलिका दहन के बाद देवघर के बाबा मंदिर में रविवार रात 11.20बजे हरि और हर का मिलन हुआ. हरि हर का मिलन के साथ ही बाबा बैद्यनाथ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. बाबानगरी में रात 10 बजकर 40 मिनट पर होलिका दहन कार्यक्रम हुई. इसके बाद हरिहर मिलन के समय पवित्र ज्योर्तिलिंग पर अबीर गुलाल की बौछार शुरू होने के साथ ही बाबानगरी देवघर में होली शुरू हो गई. अभी फिलहाल लोग जमकर होली खेल रहे हैं.

अदभुत मिलन के साक्षी बने कई लोग

देवघर में होली त्योहार के मौके पर हरि-हर मिलन का खास महत्व है. जानकारों की मानें तो होलिका दहन के ठीक बाद हरि ने वेष बदल रावण के हाथ से पवित्र शिवलिंग लेकर अपने हाथों यहां स्थापित किया था और तभी हरि यानी विष्णु और हर यानी महादेव का अदभूत मिलन हुआ था. होली के अवसर पर हरि-हर मिलन की परंपरा तभी से चली आ रही है. परंपरा के अनुसार एक खास मुहूर्त पर रविवार के दोपहर बाद हरि को पालकी पर बैठा कर पहले बाबा मंदिर प्रांगण लाया गया फिर शहर का भ्रमण कराते हुए रात्रि 11.20 में बाबा मंदिर लाया गया और फिर पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के समीप रख कर हरि और हर को अबीर-गुलाल से सराबोर किया गया. हरि-हर मिलन के इस अद्भूत दृश्य को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हरि के हाथों ज्योर्तिलिंग की स्थापना करने के कारण प्रति वर्ष इसी दिन बाबा बैद्यनाथ का स्थापना दिवस मनाया जाता है. बाबा मंदिर में कृष्ण के रूप में विष्णु विराजमान हैं. हरिहर मिलन के समय श्रद्धालुओं द्वारा गर्भगृह में ही जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया और दोनों को इससे सराबोर कर दिया. इसके बाद से यहाँ होली शुरू हो गई.


Copy