Dengue in Bihar : पटना में डेंगू के डंक ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में मिले 100 से अधिक मरीज, राजधानी का ये इलाका बना हॉटस्पॉट

Edited By:  |
Reported By:
 Dengue sting breaks record in Patna  Dengue sting breaks record in Patna

PATNA :बिहार में डेंगू के डंक का क़हर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आयी रिपोर्ट ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि पटना और आसपास के इलाके में शनिवार को रिकॉर्ड 101 डेंगू मरीज मिले हैं। इनमें सरकारी अस्पताल में 85 और निजी अस्पताल में 16 डेंगू मरीज मिले हैं। ग्रामीण इलाके में 10 और शहरी क्षेत्र में 82 डेंगू के नये मरीज मिले हैं।

पटना में डेंगू के डंक ने तोड़ा रिकॉर्ड

कंकड़बाग अंचल में शनिवार को सबसे अधिक 27 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं, बांकीपुर अंचल में 15, नूतन राजधानी में 7, अजीमाबाद में 12, पटना सिटी अंचल में 2, पाटलिपुत्र अंचल में 17 और अन्य दो मरीज मिले हैं।

कई मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने, प्लेटलेट्स काउंट कम होने पर उन्हें लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती भी रखना पड़ रहा है। इस बीच चिकुनगुनिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं, मलेरिया के कुछ मरीज भी सामने आए हैं।