Bihar : बिहार में डेंगू का क़हर जारी, बीते 24 घंटे में मिले 36 नये मरीज, पटना का ये इलाका बना हॉटस्पॉट

Edited By:  |
Reported By:
Dengue havoc continues in Bihar Dengue havoc continues in Bihar

PATNA : बिहार में डेंगू का क़हर जारी है। राजधानी पटना में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पटना समेत पूरे बिहार में डेंगू के डंक से त्राहिमाम मचा हुआ है। पटना में सोमवार को 36 नये डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब कुल पीड़ितों की संख्या 755 हो गई है।

बिहार में डेंगू का क़हर जारी

सोमवार को कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक 14 पीड़ित मिले। वहीं, अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में 3-3, NCC अंचल में डेंगू का एक पीड़ित मिला है। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिला है।

राज्य में हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरे राज्य में 48 नए डेंगू मरीज मिले हैं। इनमें पटना में ही 36 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्भर में 1774 पीड़ित मिल चुके हैं। पटना के बाद मधुबनी में 5 नये डेंगू मरीज मिले हैं। सारण में 3 मरीज मिले हैं। लखीसराय, नालंदा, सुपौल और वैशाली में एक-एक डेंगू के नए मरीज मिले हैं। पटना में डेंगू के बढ़ते आंकड़े से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित है।