कोरोना के बाद फिर शुरू होगी 'गंगा महाआरती' : इस बार इंतजाम होंगे और भी हाईटेक, 26 फरवरी से...

Edited By:  |
Reported By:
corona ke bad fir shuru hogi ganga mahaaarti corona ke bad fir shuru hogi ganga mahaaarti

पटना : खबर है राजधानी पटना से जहाँ कोरोना की तीसरी लहर के शांत होते ही एक बार फिर से महा गंगा आरती शुरू होने जा रही है। हर शनिवार और रविवार को पटना के गांधी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति गंगा महाआरती का हिस्सा बन सकता है।

स्थानीय प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर कमर कस ली है। पटना स्थित गांधी घाट पर 26 फरवरी और 27 फरवरी से गंगा महाआरती का आयोजन होने जा रहा है। पर्यटन निगम के द्वारा हर शनिवार और रविवार को शाम 5:00 बजे से गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा इसमें शामिल होने के लिए गाइडलाइन तैयार कर दी गई है।

एनआईटी गेट से आगे गांधी घाट की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा केवल पुलिस प्रशासन और आवश्यक सेवा के वाहनों को अनुमति होगी यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों की पार्किंग सड़क के किनारे एवं खाली स्थानों पर सिलसिलेवार ढंग से कराया जाएगा।

गंगा महा आरती के दौरान गंगा नदी में नाव का परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग गंगा महा आरती का आनंद लेने के लिए आते हैं।


Copy