बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स : वेटलिफ्टिंग में भारत के संकेत ने जीता सिल्वर मेडल...चोट के कारण गोल्ड से चूके

Edited By:  |
Reported By:
COMMONWEALTH GAMES COMMONWEALTH GAMES

पटना। कल से शुरु हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक तालिका में अब भारत ने भी जगह बना ली है। गेम्स के दूसरे दिन भारत के संकेत ने वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक दिलाया है। उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीत लिया।

उनका मुकाबला मलेशिया के पहलवान बिब अनिक से था। संकेत को पीछे छोड़ने के लिए तीसरे प्रयास में बिब अनिक ने142 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास किया और सफल रहे। दूसरे प्रयास में चोटिल होने के बाद संकेत ने तीसरे प्रयास में भी 139 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए। उनके हाथ की चोट के चलते वो फेल हो गए। इसी कारण संकेत स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उन्हें रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। मलेशिया के पहलवान ने कुल (107+142) 249 किलोग्राम वजन उठाया।


Copy