प्रशिक्षण : पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन..काम के प्रति जागरूक रहने का CM नीतीश ने दिया गुरूमंत्र

Edited By:  |
CM NITISH NE PANCHYAT PARTINIDHIO KO  DIYA GURU MANTRA CM NITISH NE PANCHYAT PARTINIDHIO KO  DIYA GURU MANTRA

patna:-बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में लगातार बढोतरी की जा रही है और उन्हें सम्मान के साथ ही आर्थिक सहयोग देने पर भी बिहार सरकार काम कर रही है.ये बाते खुद राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के दौरान कही.

पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से शुरू हुई है और इस कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को सभी तरह की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने पंचायत और इलाके के लिए बेहतर कार्य कर सकें.वहीं पंच और सरपंच को उनके अधिकार और कर्तव्य के साथ कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी.इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और कर्तव्य से संबंधित जानकारी देने वाली एक बुक का विमोचन किया गया.

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,रेणू देवी,पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार पंचायत को लगातर मजबूत कर रही है.पंचायतो में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है.उनकी इस पहल का अनुसरण बाद में अन्य राज्यो ने भी किया है.चुने गए नए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि स्थानीय जनता ने बहुत बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी आपको दी है.इसलिए उसकी ईमानदारी से निर्वहन कीजिए.कई ऐसे जनप्रतिनिधि थे जिन्हें स्थानीय जनता ने हरा दिया है और ने लोगों को मौका दिया है.इसलिए आपलोग इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हरेक तरह की जानकारी लें और बढिया से काम करें.

नीतीश कुमार ने शराबबंदी,दहेज प्रथा और बाल विवाह की भी चर्चा की और इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाते रहने की जरूरत बताई.


Copy