BIG NEWS : पटना के नये कलेक्ट्रेट भवन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, अब एक छत के नीचे होंगे 39 विभाग, जानिए और क्या होगा खास

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish inaugurated the new Collectorate building of Patna  CM Nitish inaugurated the new Collectorate building of Patna

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के भव्य और नये कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन किया। 153.53 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पांच मंजिला भवन अब 39 विभागों का संचालन एक ही जगह से करेगा। इससे लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जाने की परेशानी नहीं होगी।

CM नीतीश ने किया उद्घाटन

नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण ढाई साल में पूरा हुआ। यह भवन गंगा किनारे स्थित है और इसका लुक बेहद आकर्षक है। भवन भूकंप रोधी है और इसमें आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां कैंटीन, बैंक, अंडरग्राउंड और ओपन पार्किंग के साथ-साथ तीन कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाए गए हैं। पूरे ग्राउंड का क्षेत्रफल 43454 वर्गमीटर है। बिल्ट अप एरिया 28388 वर्गमीटर है। जिसमें तीन कॉन्फ्रेंस रूम बने हैं। जिसमें 200, 80 और 40 लोग बैठ सकते हैं।

डचकालीन आठ पिलरों को किया गया संरक्षित

डचकालीन आठ पिलरों को संरक्षित रखते हुए नई पीढ़ी के लिए इतिहास की झलक भी प्रदान की गई है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल, सीसीटीवी सर्विलांस, और फायर सेफ्टी जैसी सुविधाओं के साथ यह भवन आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे।