CII झारखंड की वार्षिक बैठक में राज्यपाल ने कहा : व्यापारियों द्वारा तैयार सामग्री की गुणवत्ता तय करती उसके व्यापार का भविष्य

Edited By:  |
cii jharkhand ki warshik baithak mai rajyapal ne kaha cii jharkhand ki warshik baithak mai rajyapal ne kaha

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में सी.आई.आई झारखंड की वार्षिक बैठक आयोजित किया गया. बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित बैठक में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. बैठक में पूरे राज्य के उद्यमी उपस्थित हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि व्यापारियों द्वारा तैयार की गई सामग्री की गुणवत्ता उसके व्यापार का भविष्य तय करती है. आज के दिन ग्राहकों की पहली पसंद बेहतर क्वालिटी है. सरकार व्यापारियों को सुविधा प्रदान करती है. मगर बेहतर बाजार की तलाश व्यापारियों को खुद ही करनी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत में तैयार की गई सामग्रियों की काफी डिमांड है और हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने रहने के लिए अपनी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा.

सी.आई.आई झारखंड की वार्षिक बैठक में राज्यपाल के साथ जिला उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक सहित जिले के सभी अधिकारी एवं कई व्यापारी मौजूद थे.


Copy