Bihar : रशियन सेना सहित नीदरलैंड, फ्रांस और इंग्लैंड में सेफ्टी शू का निर्यात करने वाली हाजीपुर की कंपनी का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

Edited By:  |
 Chief Secretary inspected the Hajipur company exporting safety shoes to Russian Army, Netherlands, France and England.  Chief Secretary inspected the Hajipur company exporting safety shoes to Russian Army, Netherlands, France and England.

HAJIPUR : मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आज हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सेफ्टी शू बनाने वाली कंपनी कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। यह कंपनी रशियन सेना के लिए सेफ्टी शू की आपूर्ति करती है। साथ ही इस कंपनी द्वारा इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस में भी सेफ्टी शू का निर्यात किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव सेंथिल कुमार, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम कंपनी के कटिंग पोर्शन का अवलोकन किया। इसके बाद स्टिचिंग, मोल्डिंग, कास्टिंग, सोलिंग और पैकेजिंग काउंटर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां कार्यरत कुछ कारीगरों से भी बातें की। उद्योग निदेशक ने मुख्य सचिव को इस कंपनी के बारे में जानकारी दी। यूनिट रिप्रेजेंटेटिव धनंजय कुमार पटेल ने बताया कि हाजीपुर में इस कंपनी में अभी 300 कारीगर कार्यरत हैं, जिसमें 200 महिला कारीगर हैं। बताया कि हमारे सेफ्टी और फैशन शू का यूरोपियन देशों में काफी मांग है। कंपनी अपने विस्तार योजना के तहत ग्लव्स तथा कंप्लीट आर्मी ड्रेस भी तैयार करने जा रही है। इसके बाद यहां कार्यरत कार्यकारी कारीगरों की संख्या 300 से बढ़कर 900 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे यहां जूते के निर्माण में इंपोर्टेड मशीन का इस्तेमाल होता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कंपनी भारतीय सेना और अपने देश में भी अपने प्रोडक्ट की खपत के अवसर को तलाशें। सरकार और जिला प्रशासन से है हरसंभव मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी यूनिट के छत पर सोलर सिस्टम अधिष्ठापित कराएं। उन्होंने डीजीएम, बियाडा को निर्देश दिया कि वे पूरे हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए लॉन्ग टर्म मेंटेनेंस के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह सभी यूनिट के साथ बैठक करें। इंडस्ट्रियल एरिया में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी नीरज , एसडीएम , हाजीपुर रामबाबू बैठा, डीजीएम, बियाडा आनंद कुमार, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, वैशाली स्नेहा सहित कंपनी के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(नीलकमल की रिपोर्ट)