देशभर में लागू हुआ CAA : मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, इन तीन देशों के अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता

Edited By:  |
CAA implemented across the country CAA implemented across the country

NEWS DESK :आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद अब देशभर में CAA लागू हो गया है। इस संबंध में मोदी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने ये बड़ा दांव खेला है।

चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक

केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी।

दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। इसे पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था। गृह मंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या CAA को लागू करने की बात कर चुके थे। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा। अब केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे लागू कर दिया है।


Copy