BREAKING NEWS : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने कोर्ट से लगाई जमानत की गुहार

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

रांची:टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. पीएमएलए की विशेष अदालत में आलमगीर आलम ने याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई है.

बता दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने समन जारी कर उन्हें कार्यालय बुलाया था. ईडी ने 4 जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. अब तक मामले में पूर्व मंत्री समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ईडी की जांच में 35 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई थी. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से32.20करोड़ रुपए बरामद हुए थे.