BREAKING NEWS : गोड्डा में व्यापारी की कार से 4 लाख रुपये की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
breaking news breaking news

गोड्डा: बड़ी खबर गोड्डा से है जहां सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्यपथ पथरा के पास व्यापारी के खड़ी कार का शीशा तोड़कर करीब 4 लाख रुपये की छिनतई हो गयी. घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी है.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्यपथ पथरा के समीप सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने कार से 4 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. पीड़ित व्यवसाई मुकेश कुमार अग्रवाल का मूढ़ी का कारखाना है. मकरसंक्रांति के पूर्व मूढ़ी की डिलीवरी के बाद कैश भी अच्छा खासा था. उन्होंने कैश लेकर घर आ रहे थे. कारखाने के बाहर मंदिर में प्रणाम करने के दौरान ये घटना घट गई. बाद में उन दोनों को भागते देख अन्य लोग उसके पीछे भागे लेकिन वे दोनों भागने में सफल हो गए. घटना के बाद मंगलवार की दोपहर पीड़ित व्यक्ति ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ नगर थाना पहुंच कर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए आवेदन दिया. वहीं थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मामला का जल्द उद्भेदन हो जाएगा.