आज से स्कूलों का आवंटन : BPSC TRE2 पास नवनियुक्त शिक्षकों की बढ़ी धड़कनें,जानें आज क्या होने वाला है खास ..
PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)द्वारा आयोजित दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल 96 हजार अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र मिल चुका है.इसके बाद भी हजारों नवनुयुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं क्योंकि आज से उन्हें स्कूलों को आवंटन हो रहा है.हर सफल अभ्यर्थी की चाहत है कि उन्हें ऐसा स्कूल आवंटित हों जो उनके घर या शहर से कम दूरी पर हों और आने-जाने का मार्ग सुगम हो,क्योंकि एक बार स्कूल आवंटन होने के बाद अगले कई सालों तक उन्हें उसी स्कूल में सेवा देनी होगी.
बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों के आवंटन के लिए पहले ही सूचना जारी कर दी है.15 से 20 जनवरी तक जिला वाइज स्कूलों का आवंटन होगा.आज पहले दिन सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा के साथ ही भोजपुर, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन होगा.इस बार भी पहले चरण की तरह ही सॉफ्टवेयर के जरिए ही स्कूलो का आवंटन होगा.इस बार भी पहले ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ही शिक्षकों का आवंटन प्राथमिकता में होगी,लेकिन इस बार कई अभ्यर्थियों को शहरों एवं उसके आस-पास के स्कूलों में भी आवंटन होगा.इस आवंटन की प्रकिया के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साथ ही पहले चरण की पूरक परीक्षा में सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों के लिए भी स्कूलों का आवंटन होगा.
वहीं शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार दूसरे दिन 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और सहरसा, 17 जनवरी को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान, 18 जनवरी को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, नवादा और पूर्णिया, 19 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर व पश्चिम चंपारण तथा अंतिम दिन 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले में स्कूलों का आवंटन होगा.