बोकारो में मंत्री चंपई ने स्कूल का किया निरीक्षण : कहा, राज्य सरकार छात्रों के शिक्षा के लिए है गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai mantri champai ne school ka kiya nirikchhan bokaro mai mantri champai ne school ka kiya nirikchhan

बोकारो : मंत्री चंपई सोरेन आज एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर मंत्री ने सेक्टर 2D स्थित कल्याण छात्रावास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. स्कूल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. मंत्री ने इस दौरान वहां रहने वाले छात्रों के कमरों को भी देखा. मंत्री ने लाइब्रेरी और किचन का भी निरीक्षण किया.



इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के शिक्षा के लिए गंभीर है. यही कारण है कि राज्य सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. जहां सीबीएसई के तहत पढ़ाई होगी. इन आवासीय विद्यालयों को भी पूरी तरह से दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. छात्रों के खेल के लिए मैदान भी बनाने का काम किया जाएगा. छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए जल्द टेबल चेयर की भी व्यवस्था कर दी जाएगी. ताकि बच्चे सुचारु रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें.


Copy