राजनीतिक सन्यास का ऐलान : हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने किया राजनीतिक सन्यास का ऐलान, ये सब करने की जताई इच्छा

Edited By:  |
BJP MP from Hazaribagh Jayant Sinha announced political retirement, expressed desire to do all this BJP MP from Hazaribagh Jayant Sinha announced political retirement, expressed desire to do all this

Desk:हजारीबाग(Hazaribagh)के बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा(BJP MP Jayant Sinha)ने चुनावी राजनीति से अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंनेXपर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda)से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा,मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जय हिन्द.'

उधर ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर(BJP MP Gautam Gambhir)ने भी चुनावी राजनीति से अलविदा करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनेXहैंडल से एक पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी क्रिकेट से जुड़ी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद देता हूं. जय हिंद!'

दोनों के चुनावी राजनीति को अलविदा कहने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) कई नए नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है, इसलिए इनलोगों ने अलविदा करने का मन बनाया है। चुनावी राजनीति से दूरी बनाने वालों की लिस्ट में कुछ अन्य मौजूदा सांसदों भी है, जिनका नाम आने वाले दिनों में सामने आ सकता है।


Copy