बिजली और पानी समस्या को लेकर आंदोलन : बेरमो के लोग करगली जीएम ऑफिस का किया घेराव,बड़ी संख्या में CISF जवान तैनात

Edited By:  |
bijlee aur pani samsya ko lekar aandolan bijlee aur pani samsya ko lekar aandolan

बेरमो : खबर है बेरमो की जहां बेरमो के चलकरी बस्ती के लोग आज बिजली और पानी की समस्या के खिलाफ करगली जीएम ऑफिस का घेराव किया है. इसको लेकर सीसीएल प्रबंधन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर सीआइएसएफ बलों की पूरी टीम तैनात कर दी है.



बता दें कि बेरमो के चलकरी बस्ती के लोग पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की किल्लत से परेशान हैं. परेशानी ज्यादा बढ़ने पर विस्थापित गांव चलकरी बस्ती के लोग सड़क पर आंदोलन के लिए उतारू हो गए. सभी आंदोलनकारियों ने मिलकर करगली जीएम ऑफिस का घेराव कर दिया है. लोगों ने मांगे पूरा करने की गुजारिश की है. हालांकि, इस उग्र आंदोलन और जनसैलाब को देखते हुए सीसीएल मैनेजमेंट भी हरकत में दिखा. और इसको लेकर सीआइएसएफ बलों की पूरी टीम मुस्तैद कर दी है. इधर पानी-बिजली को लेकर आंदोलकारी भी आर-पार के तेवर में दिखाई दिए. इनका साफ कहना है कि सीसीएल मैनेजमेंट की अनदेखी और वादाखिलाफ़ी का खामियाजा आम आवाम भुगत रहा है.



Copy