बिहारी मजदूर को मंत्री ने दी श्रद्धांजलि : भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन में पाकिस्तान पर साधा निशाना

Edited By:  |
Reported By:
BIHARI MAJDOOR KO MINISTER JIVESH NE AIRPORT PER DI SRADHANJALI SAHNAWAZ NE PAKISATAN PER SADAHA NISHANA BIHARI MAJDOOR KO MINISTER JIVESH NE AIRPORT PER DI SRADHANJALI SAHNAWAZ NE PAKISATAN PER SADAHA NISHANA

PATNA:-जम्मू कश्मीर में प्रवासियों के खिलाफ आतंकी घटना लगातार हो रही है।इसी एक घटना में बिहार के बांका के बाराहाट प्रखंड के निवासी अरविंद कुमार साह की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक अरविन्द का पार्थिव शरीर रविवार को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया,जहां बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। बांका से अधिकारियों का दल भी पार्थिव शरीर लेने पहुंचा था।

परिजन के साथ बांंका से आये अधिकारी पार्थिव शरीर लेकर रवाना हो गए।इस दौरान मंत्री जीवेस मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुे कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से परिवार को आर्थिक सहायता देगी ।इसके साथ ही मंत्औरी ने कहा कि आतंकियों की यह कारर्रवाई निंदनीय है।केन्द्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन दोषियों केखिलाफ कार्रवाई करेगी

गौरतलब है कि इसस पहले भी भागलपुर के मजदूर की हत्या आंतकियों ने कर दी थी पर मजदूर के शव को बिहार लाने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया था जिसकी वजह से मृतक का अंतिम संस्कार कश्मीर में ही कर दिया गया था।उस दौरान बिहार सरकार की कड़ी आलोचना विरोधियों द्वारा की गयी थी।

शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान परा साधा निशाना

वहीं कश्मीर में हो रहे आंतंकी घटना को लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है।शाहनवाज ने कहा कि जम्नू कश्मीर के अमन चैन को भंग करने की कोशिश पाकिस्तान के इशारे पर आंतकी कर रहें हैं पर भारत की सेना और अर्धसैनिक बल उनका मुहतोड़ जवाब देगी।इस मुद्दे पर केन्द्र एवं जम्मू कश्मीर के साथ ही बिहार सरकार गंभीर है।बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कश्मीर क उपराज्यपाल से बात की है और मृतक मजदूरों को आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है।


Copy