मानसून सत्र : अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष का जोरदार हंगामा..शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

Edited By:  |
Reported By:
bihar vidhansabha me rjd and cpiml  ke mla ne kiya joordar hangama. bihar vidhansabha me rjd and cpiml  ke mla ne kiya joordar hangama.

Patna:-Bihar विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है.सत्र की शुरूआत होते ही आरजेडी और भाकपा माले के सदस्यों ने अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार हंगामा किया.. वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना हेतू सभी सदस्यों से सहयोग मांगा.इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने उत्कृष्ट विधायक के चयन के लिए समिति गठित करने की घोषणा की.

सत्र के प्रथम दिन प्रभारी वित्त मंत्री मंगल पांडेय ने प्रथम अनुपुरक व्यय विवरण पेश किया.इसके बाद दिवंगत सदस्यों के लिए मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई और फिर सोमवार 11 बजे तक के लिए विधान सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

वहीं दूसरी ओर विधान परिषद की भी कार्यवाही आज से शुरू हुई.कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया.दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इससे पहले विधानमंडल सत्र में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधानमंडल परिसर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया.


Copy