BIG BREAKING : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर का किया उद्घाटन
रांची : मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सीएम हेमंत सोरेन बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. जुडको की ओर से करीब224.94करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. इसकी कुल लंबाई2240मीटर और चौड़ाई16.6मीटर है. यह राजधानी रांची का पहला फ्लाइओवर है. इस पर आवागमन शुरू होने से लोगों को रोड जाम से निजात मिलेगी. इस पर शानदार लाइटिंग की गयी है. डिवाइडर पर पौधे लगाये गये हैं. इसके अलावा27योजनाओं का शिलान्यास और चार योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण दो दशकों से अधिक समय से लंबित था. कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण लगभग हो चुका है. लेकिन रैंप का निर्माण बाद में किया जायेगा. फ्लाईओवर पर खादगढ़ा बस स्टैंड के पास नामकुम की ओर जाने के लिए और उसके सामने पेट्रोल पंप के पास लालपुर जाने के लिए रैंप का निर्माण किया जाना शेष है.