BIG BREAKING : ED की कार्यवाही के खिलाफ हेमंत सोरेन द्वारा दायर रिट याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की कार्यवाही और अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है.

हाईकोर्ट ने ईडी की कार्यवाही के खिलाफ हेमंत सोरेन द्वारा दायर रिट याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई हुई.हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा.ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा.

हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि कोई वजह नहीं है जिसके तहत हेमंत सोरेन को पीएमएलए की अपराध में लाया जाए. कपिल सिब्बल ने कोर्ट में लगातार कहा कि ये मामला प्रेडीकेट ऑफेन्स में नहीं आता है.

बता दें कि इससे पूर्व हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर भी हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy