सारे शिकवे शिकायत खत्म : पशुपति कुमार पारस का बड़ा ऐलान, कहा : NDA प्रत्याशियों का समर्थन करेगा रालोजपा
PATNA : पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी NDA में ही रहेगी और लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की सभी 40 सीटों पर NDA प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। इसका आज विधिवत ऐलान पार्टी के मुखिया पशुपति कुमार पारस ने किया।
'NDA में थे और आगे भी रहेंगे'
पटना में रालोजपा की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर मेरी पार्टी NDA प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। हमारे नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से NDA उम्मीदवारों के साथ रहेंगे और उन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मीटिंग में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
'सारे शिकवे शिकायत खत्म'
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। वे पहले भी NDA के साथ थे और आगे भी रहेंगे। इसके साथ ही जब मीडिया ने जब ये पूछा कि आपने केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया तो तपाक से पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जो बात बीत गई, वो बीत गई,.,सारे शिकवे शिकायत खत्म हो गये। हम NDA के पार्ट थे और रहेंगे।