बेंगलुरु एयरपोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी : कॉल से मची खलबली, दबोचा गया शख्स

Edited By:  |
benguluru airport ko mili udaane ki dhamki benguluru airport ko mili udaane ki dhamki

DESK : बेंगलुरू एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक तड़के साढ़े 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बम है। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला। वहीँ फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति संदीप कुमार गुप्ता को पुलिस ने धर दबोचा है।

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी और आईटी हब बेंगलुरु के केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के बम रखे होने का एक कॉल आया। जिसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाइड ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने इस निष्कर्ष पर पहुंचे की बम की सूचना फर्जी थी।

वहीँ एयरपोर्ट पर फर्जी कॉल कर हड़कंप मचाने वाले शख्स संदीप कुमार गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


Copy