अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 105 लीटर स्प्रिट, 2000 खाली बोतल एवं कार किया बरामद, मामले में 1 युवक अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
awaidh  sharav ke khilaph kaarrawai awaidh  sharav ke khilaph kaarrawai

बोकारो : खबर है बोकारो की जहांउत्पाद विभाग की टीम ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के शिबूटांड में छापेमारी कर लगभग 105 लीटर स्प्रिट, करीब 2000 खाली बोतलएवंमारुति कार बरामद किया है. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि प्रदीप मंडल यहां स्प्रिट से नकली अंग्रेजी शराब का बोटलिंग कर खपाने का काम करता है. प्रदीप मंडल मौके से फरार हो गया.बताया जा रहा है किगिरफ्तार धीरेन मंडल कुंडौरी का रहने वाला है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो छापेमारी के पहले बॉटल को भरने की पूरी तैयारी थी और नए साल में खपाने की तैयारी थी. जैसे ही छापेमारी हुई सभी लोग अंधेरा का लाभ उठाकर इधर उधर भाग निकले. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 10 दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छापेमारी की गई थी. उन्होंने बताया अभियान से सरकारी दुकानों की बिक्री बढ़ने की संभावना है.


Copy