कुशवाहा के काफिले पर हमला: : उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, भोजपुर जिले के जगदीशपुर नयका टोला का हादसा, दोनों गुट के समर्थकों के बीच हुई मारपीट

Edited By:  |
Reported By:
 Attack on Upendra Kushwaha's convoy, incident in Jagdishpur Nayaka Tola of Bhojpur district, fight between supporters of both factions  Attack on Upendra Kushwaha's convoy, incident in Jagdishpur Nayaka Tola of Bhojpur district, fight between supporters of both factions

Desk:जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के काफिला पर हमला हुआ है. भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास काफिले पर हमला हुआ है. इस दौरान लोगों ने काला झंडा भी दिखाया.

बताया जा रहा है कि काफिले पर पत्थर फेंका गया. हालांकि इस हमले में उपेन्द्र कुशवाहा को चोट नहीं आई हैं. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. जमकर मारपीट भी होने की बात कही जा रही है. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला.

उपेन्द्र कुशवाहा ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि”अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया,पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले”

बता दें कि बक्सर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कुशवाहा पटना लौट रहे थे. कुशवाहा ने पार्टी के अंदर उनके खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोला था. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पार्टी की व्यवस्था तक पर कई सवाल खड़े कर दिए. जब उनसे पूछा गया कि आप जिस तरह से बातें कर रहे हैं उसके बाद आप पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा- 'उपेंद्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है जो कोई भी उखाड़ कर फेंक देगा.'



Copy