अतिक्रमण की टीम वापस लौटी : रांची रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास वर्षों से रह रहे लोगों ने विरोध कर अतिक्रमण करने आयी टीम को रोका

Edited By:  |
Reported By:
atikraman ki team waapas lauti atikraman ki team waapas lauti

रांची: रांची रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास वर्षों से रह रहे लोगों का आज विरोध देखने को मिला. रांची रेलवे स्टेशन के विकास कार्य को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों को नोटिस देने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और अतिक्रमण की टीम यहां पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और अतिक्रमण करने से रोक दिया.

मौके पर पहुंचे आरपीएफ थाना प्रभारी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद संजय सेठ ने भी स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार इन लोगों को दूसरे जगह नहीं बसा देती है तब तक यहां अतिक्रमण नहीं होगा जिसके बाद आरपीएफ की टीम और अतिक्रमण की टीम यहां से वापस बैरन लौटी है. सभी लोगों का एक सुर में मांग है कि जब तक कहीं बसाया नहीं जाता है तब तक सरकार इन लोगों को उजाड़ने का काम नहीं करेगी.


Copy