JHARKHAND NEWS : अपने संसदीय क्षेत्र में 4 दिवसीय दौरे पर मंत्री संजय सेठ

Edited By:  |
apne sansadiya kshetra ke char diwasiya daure par Sanjay Seth. apne sansadiya kshetra ke char diwasiya daure par Sanjay Seth.

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे. आज राजधानी रांची के अग्रसेन भवन में लगभग 65 संस्थाओं ने बड़ी-बड़ी से उनका अभिनंदन किया. अभिनंदन समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया था, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक बार फिर मोदी के नाम पर मुहर लगी है और यहां जीत हमारी नहीं मोदी जी की हुई है. दूर दराज से लोग मिलने आ रहे हैं और व्यस्तता के बावजूद कोशिश होगी कि सभी से मुलाकात हो सके. उन्होंने कहा कि आपने अपना काम कर दिया है अब मेरी बारी है .