बेगूसराय में AISF का विरोध-प्रदर्शन : BPSC एग्जाम में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, थप्पड़कांड की जमकर की निंदा

Edited By:  |
 AISF protest in Begusarai  AISF protest in Begusarai

BEGUSARAI :बेगूसराय में AISF के छात्रों ने BPSC परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक होने का आरोप लगाकर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाते हुए जमकर हंगामा किया। दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना में छात्रों ने प्रश्न-पत्र लीक होने की बात कह जमकर हंगामा किया था।

इस दौरान पटना डीएम द्वारा एक छात्र को थप्पड़ भी मारा गया था। इससे नाराज बेगूसराय के AISF के छात्र-छात्राओं ने शहर के महिला कॉलेज गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया और इस दौरान बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया।

छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन हर बार परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक हो जा रहा है और सरकार प्रश्न-पत्र लीक मामले में कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जिस तरह से 70वीं BPSC परीक्षा में लापरवाही हुई है और प्रश्नपत्र लीक हुआ है, वह गंभीर विषय है।

गरीब छात्रों द्वारा वर्षों परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देने जाते हैं तो प्रश्न पत्र लीक हो जा रहा है। छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा करते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया। छात्र नेताओं का आरोप है कि बिहार में भाजपा-जेडीयू की सरकार है। देश में भी एनडीए की सरकार है लेकिन बिहार में हर परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होता है, जो गंभीर विषय है।

अगर प्रश्न पत्र लीक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में छात्र संगठन एनडीए को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।