इंटर के बाद अब मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू : 1585 केंद्रों पर होगा एग्जाम, सेंटर पर जाने से पहले परीक्षार्थी पढ़ लें ये निर्देश

Edited By:  |
After Inter now matriculation exam starts from today After Inter now matriculation exam starts from today

PATNA :बिहार में इंटर के बाद अब मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो 23 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है। वहीं,परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ गयी हैं। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश भेज दिया गया है।


जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मनाही

परीक्षार्थियों के विशेष बात ये है कि उन्हें एग्जाम शुरू होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले सेंटर में प्रवेश कर जाना है। वे जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। परीक्षा में देरी से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर कोई परीक्षा केन्द्र में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसे दो साल के लिए बैन कर दिया जाएगा। इस बार मैट्रिक परीक्षा में करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।ट


पहले दिन गणित का एग्जाम

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गणित का एग्जाम होगा। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू हो जाएगी। इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी, वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे दोपहर में शुरू होगी।


38 जिलों के 1585 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं। 16 लाख 94 हजार 781 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा है। 8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं शामिल होंगी। लड़कों की तुलना में इस बार 49 हजार 609 लड़कियां अधिक हैं। परीक्षा की पहली पाली में 4 लाख 38 हजार 967 छात्राएं जबकि 4 लाख 11 हजार 604 छात्रों सहित कुल 8 लाख 50 हजार 571 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, द्वितीय पाली में 4 लाख 33 हजार 227 छात्राएं और 4 लाख 10 हजार 983 छात्रों सहित कुल 8 लाख 44 हजार 210 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


Copy