बैंडमिंटन खेलने के दौरान भड़के ADM साहब : खिलाड़ियों को स्टेडियम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चोटिल हुए प्लेयर्स, पूरी घटना मोबाइल में कैद

Edited By:  |
 ADM sir got angry while playing badminton In Madhepura  ADM sir got angry while playing badminton In Madhepura

MADHEPURA :मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम में बैंडमिंटन खेलने के दौरान ADM आगबबूला हो गये और फिर खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वे यहीं नहीं रूके बल्कि अभद्र शब्दों का प्रयोग करते दिखे।

बैंडमिंटन खेलने के दौरान भड़के ADM साहब

दरअसल, मधेपुरा में एक वरीय अधिकारी यानी जिले एडीएम शिशिर कुमार द्वारा खिलाड़ियों से गाली-गलौज और पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंखों में चोट लगते-लगते बच गई। हालांकि, इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद एक खिलाड़ी के मोबाइल में कैद हो गया।

खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ये पूरा मामला देर शाम का है, जहां जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह आवास के बगल में स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैंडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया।

गलत शॉट खेलने पर भड़के ADM

काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे लेकिन वहां इनलोगों के दवाब दिए जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे। इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेलने से एडीएम शिशिर कुमार गुस्से मे आगबबूला हो गए और बैंडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

गुस्से में तोड़ डाली रैकेट

वहीं, उसे बचाने गए दूसरे लड़के को भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर तो फूटा ही, साथ ही साथ गले और हाथ भी जख्मी हो गए। हालांकि, इस दौरान उसकी आंखों में चोट लगते-लगते बच गई। एडीएम साहब यहीं नहीं माने, उन्होंने उस खिलाड़ी की बैंडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाली और कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दे दी।

इतना हीं नहीं, इस दौरान वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने एडीएम को खिलाड़ियों से इस तरह के दुर्व्यवहार करने से रोकना तो दूर जख्मी खिलाड़ी का इलाज करवाना तक जरूरी नहीं समझा और वहां से एडीएम साहब निकलते बने लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं चल पायी कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखे एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है।

फिल्हाल पीड़ित खिलाड़ी अधिकारियों के इस कृत्य से काफी डरे और सहमे हुए हैं। जिला अधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, दबी जुबान से खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अक्सर यहां आकर खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने का दबाव बनाते रहते हैं।

पूरे मामले को ADM ने बताया बेबुनियाद

वहीं, इस मामले में एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने कैमरे पर कुछ भी बताने से परहेज करते हुए बताया कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किया था। इसी दौरान हल्की-फुल्की दौड़ भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया था। उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है और इस पूरे प्रकरण को ही सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार है लेकिन घायल खिलाड़ियों का सदर अस्पताल का मेडिकल रिपोर्ट और स्टेडियम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए फुटेज इस मामले की गवाही जरूर दे रही है।

(मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट)