अधिवक्ताओं में आक्रोश : कदमा हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई से जमशेदपुर के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यों से रखा अलग

Edited By:  |
Reported By:
adhiwaktaon mai aakrosh adhiwaktaon mai aakrosh

जमशेदपुर: खबर है जमशेदपुर की जहांकदमा हिंसा को लेकर जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई से शहर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने इसको लेकर बुधवार को पेन डाउन स्ट्राइक कर दिया है. जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं ने जमकर बवाल काटा और खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा है.

दरअसल कदमा हिंसा को लेकर अधिवक्ता चंदन चतुर्वेदी मंगलवार को कुछ लोगों के साथ एसपी से मिलने गए थेऔर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था. एसपी के निर्देश पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया और हथकड़ी पहनाकर न्यायालय लाया गया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया. अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैऔर अविलंब चंदन चतुर्वेदी की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक चंदन चतुर्वेदी की रिहाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ताओं ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना बताया.


Copy