अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने की छापेमारी : भारी मात्रा में जावा महुआ और चुलाई शराब को किया नष्ट,एक गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
A huge quantity of Java Mahua and Chulai liquor was destroyed, one arrested A huge quantity of Java Mahua and Chulai liquor was destroyed, one arrested

देवघर:- आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग रेस हो गई है। देवघर के उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान बिहार के जमुई उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया है।


देवघर जिला के दो थाना क्षेत्र में चलाई गई अभियान में यह हुआ बरामद

बिहार के जमुई जिला और देवघर के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में जावा महुआ और चुलाई शराब को जप्त कर नष्ट किया गया है।जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत दम गमहरियाटांड से 60 किलोग्राम जावा महुआ और 50 लीटर चुलाई शराब के अलावा इसी थाना क्षेत्र के पुनासी से 40 किलोग्राम जावा महुआ और 30 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया है।


इसके अलावा देवीपुर थाना क्षेत्र के लालोङीह से 20 लीटर जुलाई शराब और रंगियाटांड़ से 20 किलो जावा महुआ और 5 लीटर जुलाई शराब को जप्त किया है। इसके अलावा देवीपुर थाना क्षेत्र के जमुआ से 30 लीटर अवैध शराब को भी जप्त किया है। इस दौरान देवीपुर थाना क्षेत्र के रंगियाटांड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।आज चलाई गई अभियान में 120 किलोग्राम जावा महुआ और 135 लीटर जुलाई शराब को जप्त किया गया है। सभी अवैध शराब को उत्पाद विभाग द्वारा सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद विभाग की इस कार्यवाई से अवैध शराब कार्रवाइयों के बीच हड़कंप मच गया है।



Copy