BIG NEWS : बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट में पूरा परिवार तबाह, मां समेत 3 मासूमों की झुलसकर मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Edited By:  |
 3 innocent children including mother burnt to death in cylinder blast in Kishanganj  3 innocent children including mother burnt to death in cylinder blast in Kishanganj

KISHANGANJ :बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के कई लोग बुरी तरह झुलस गये। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है, वहीं, 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान झुलसने से मां और तीन मासूमों की मौत हो गयी है।

सिलेंडर ब्लास्ट में 4 की मौत

ये पूरा मामला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पौआखाली गांव का है, जहां खाना बनाने के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी। जिसमें तीन बच्चों समेत कुल 6 लोग झुलस गये थे। सभी को किशनगंज में प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान 4 की मौत हो गयी। मरने वालों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल हैं। 2 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

घर में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

परिजनों के मुताबिक मां साहिबा घर में खाना बना रही थी, वहीं पर उसके तीन बच्चे बगल में बैठे थे। रेगुलेटर के पास से गैस लीक कर रही थी। इसी बीच अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया, जिससे मां साहिबा समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। घर में चीख-पुकार मच गई। गांव के स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल भेजा।

पति मेरठ में करता है काम

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतका साहिबा के पति मो. अंसार मेरठ में काम करता है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही वो मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो गया है।